अब मोबाइल चोरी या खो जाने पर लें नो टेंशन, डायल करें ये नंबर-14422

सभी मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, जी हां अब अगर आपका मोबाइल कई गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है. क्योकि सरकार ऐसे मामलों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसपर आप कॉल कर अपना मोबाइल वापस पा सकते है.

फोन गुम या चोरी होने पर हेल्पलाईन नंबर पर करें शिकायत (Photo Credits : Twitter)

नई दिल्ली: सभी मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, जी हां अब अगर आपका मोबाइल कई गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है. क्योकि सरकार ने ऐसे मामलों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसपर आप कॉल कर अपना मोबाइल वापस पा सकते है.

मोबाइल चोरी की वारदातों के लगातार बढता देख केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 14422 जारी किया है. दूरसंचार मंत्रालय मई के अंत में महाराष्ट्र में इसकी शुरुआत करेगा. देश के 21 अन्य दूरसंचार सर्कल में इसे दिसंबर तक लागू किया जाएगा.

कैसे करें शिकायत-

-14422 नंबर पर कॉल या एसएमएस भेजकर शिकायत दर्ज करवाए

- दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट) ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर बनाया है

-इस रजिस्टर के जरिए मोबाइल के आईएमईआई नंबर के साथ उसकी सभी जानकारी पता चल जाएगी

ऐसे मिलेगा मोबाइल-

- शिकायत दर्ज होते ही पुलिस व सेवा प्रदाता कंपनी गुम हुए मोबाइल की खोज में जुट जाएगी

-अगर फोन से सिम कार्ड निकाल दिया गया हो फिर भी मोबाइल को ट्रेस किया जा सकता है

- हैंडसेट का IMEI नंबर बदलने के बाद भी यह सिस्टम फोन को ब्लॉक कर देगा और चोरी हुए फोन पर कोई भी नेटवर्क काम नहीं करेगा लेकिन उसकी ट्रैकिंग होती रहेगी.

हर मोबाइल का एक IMEI नंबर होता है. IMEI नंबर किसी भी मोबाइल के लिए 15 अंकों की विशिष्ट डिजिटल संख्या होती है. IMEI देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम होता है. इसलिए सरकार ने मोबाइल के इस नंबर से छेड़छाड़ को दंडनीय अपराध बना दिया है. इसका दोषी पाये जाने पर तीन साल तक की जेल हो सकती है. सरकार ने मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है.

Share Now

\