
Ladki Bahin Yojana 7th Installment: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना के तहत 7वीं किस्त के पैसे अब लाभार्थियों के खातों में जमा होने शुरू हो गए हैं. राज्य सरकार ने इस योजना के तहत अब तक लाखों लाभार्थियों के खाते में जमा हो चुके हैं. वहीं जिन अभियार्थियों के खाते में पैसे नहीं आये हैं. वे महिलाएं अपने पैसे आने का इंतजार कर रही है. हालांकि एक एक करेक लाखों की संख्या में पिछले तीन दिन से महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं.
जनवरी महीने की 7वीं किस्त के पैसे हुए जमा
लाडली बहन योजना के तहत सातवीं क़िस्त के जनवरी महीने के पैसे जारी हो रहे हैं. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार दिंसबर महीने में 6 वीं क़िस्त के पैसे जारी किए थे. इस योजन के तहत लाड़ली बहनों के खाते में 9000 हजार रुपये आ चुके हैं. वहीं 7वीं क़िस्त के आने वाले 1500 रूपये को लेकर बात करें तो 10,500 रुपये आ चुके हैं. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment: लाडली बहन योजना की 6वीं क़िस्त से ही 2100 मिलेंगे या नहीं? महाराष्ट्र सरकार से लाभार्थियों को बड़ी उम्मीदें
महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना के तहत लगभग 2 करोड़ 34 लाख महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता मिल रही है. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना और उनकी भलाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
मार्च महीने से आ सकते हैं 2100 रुपये
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025 का आर्थिक बजट पेश होने के बाद मार्च महीने से 1500 की जगह 2100 रुपये मिल सकते हैं. क्योंकि महायुती ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले ऐलान किया था कि यदि चुनाव में जीतकर वे वापस आते हैं, तो इस रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये करेंगे. महायुती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रदेश में एक बार फिर से महायुती की सरकार बनी.
जुलाई महीने से शुरू है यह योजना
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना की इस स्कीम की घोषणा जून महीने से हुई थी. योजना के घोषणा के बाद जुलाई महीने से पैसे आने शुरू हो गए थे. आवेदन के बाद सरकार की तरफ से पहली क़िस्त अगस्त महीने से सरकार ने देने शुरू कर दी.