महाराष्ट्र: 30 दिसंबर को हो सकता है ठाकरे कैबिनेट का विस्तार, NCP के अजीत पवार बन सकते हैं डिप्टी CM
शरद पवार, अजित पवार और उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI/ANI/IANS)

मुंबई:- महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार (Uddhav Government) के कैबिनेट का विस्तार 30 दिसंबर को हो सकता है. जिसमें अजित पवार (Ajit Pawar) को उपमुख्यमंत्री पद (Deputy Chief Minister) की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अजित पवार के अलावा अशोक चव्हाण ( Ashok Chavan) को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. कैबिनेट के विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ प्रमुख शरद पवार के बीच सह्याद्री हाउस में लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई. इस दौरान इन दोनों नेताओं के अलावा मीटिंग में कोई दूसरा नेता मौजूद नहीं था. मीडिया से चर्चा के दौरान शरद पवार ने कहा था कि कैबिनेट विस्तार सीएम का विशेष अधिकार है और हम भी इंतजार कर रहे हैं, जब हमारे सहयोगियों को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

इसके अलावा जिन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं उनमे दिलीप वलसे पाटिल, आदित्य ठाकरे, राजेंद्र शिंगने, राजेश टोपे और मानिक कोटके के नाम है. कांग्रेस के दो मंत्री फिलहाल सरकार में मंत्री हैं. लेकिन खबर है कि एक स्पीकर के बाद 13 मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. बता दें कि अजित पवार के नाम की चर्चा इसलिए भी है कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाकर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ सरकार बना ली थी. जिसमें अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद के लिए शपथ ग्रहण किया था. जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ सूबे की राजनीति में हड़कंप मच गया. कई दिनों के सियासी ड्रामा के बाद अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के पास वापस लौट गए. लेकिन इस बीच बीजेपी सरकार 80 घंटे से ज्यादा तक नहीं टिक सकी और सरकार गिर गई.

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने बदला फडणवीस सरकार का फैसला, राज्य में अब नहीं बनेगा डिटेंशन सेंटर.

गौरतलब हो कि इससे पहले तीनों पार्टियों के दो-दो नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे शहरी विकास, पर्यटन, वन और पर्यावरण, जल आपूर्ति व स्वच्छता और संसदीय मामलों जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ नए गृह मंत्री हैं. शिवसेना के सुभाष देसाई उद्योग व खनन, कृषि, उच्च व तकनीकी शिक्षा, खेल व युवा कल्याण, परिवहन और रोजगार गारंटी मंत्रालय की कमान संभा रहे हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के छगन भुजबल को ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सामाजिक न्याय, खाद्य और औषधि प्रशासन और अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं.जयंत पाटिल नए वित्त मंत्री, आवास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, श्रम और अल्पसंख्यक विकास की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं.

कांग्रेस के विजय उर्फ बालासाहेब थोराट राजस्व, ऊर्जा और गैर-पारंपरिक ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन और  नितिन राउत सार्वजनिक उपक्रम, आदिवासी कल्याण, महिला व बाल विकास, कपड़ा, राहत व पुनर्वास और पिछड़े वर्गों के विभाग देख रहे हैं.