Amit Shah Meets CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम यादव ने उन्हें राज्य के राजनीतिक हालात और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कामकाज से अवगत कराया. मध्य प्रदेश की राजनीति के लिहाज से अमित शाह के साथ हुई मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Sudhanshu Trivedi On Rahul Gandhi: पीएम मोदी के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं राहुल गांधी- सुधांशु त्रिवेदी
यहाँ देखें पोस्ट:
आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी से भेंट हुई।
इस अवसर पर प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।@AmitShah pic.twitter.com/kKoqJflcF2
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 17, 2024
मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर सिर्फ इतना ही बताया कि आज नई दिल्ली में "केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय अमित शाह जी से भेंट हुई. इस अवसर पर प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ". इससे पहले सीएम यादव ने आज दिन में पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन महासचिव शिव प्रकाश के साथ भी मुलाकात की थी. नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज, मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा हुई.