LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match Head To Head And Pitch Report: आज इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जोरदार टक्कर, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करने के लिए तैयार है. ये मैच इकाना स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है.

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बड़ा और अहम मुकाबला खेला जाना है. अभी तक दोनों टीमें प्लेऑफ में जाने की दावेदार हैं, लेकिन इसके लिए दोनों टीमों को अभी कुछ और मैच जीतने होंगे. LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match Stats And Record Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है.

हेड टू हेड

बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें कुल 3 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 मैच जीता है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 1 मैच अपने नाम किया है. इस बीच 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दोनों टीमों के बीच हाईएस्ट स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स (217) के नाम पर दर्ज है. पिछले सीजन में हुई पिछली भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराया था.

पिच रिपोर्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब तक दो आईपीएल खेल चुकी है और इस बार तीसरी बार इसमें हिस्सा ले रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक इनके बीच तीन मैच ही हुए हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. यानी यहां मामला करीब करीब बराबरी का ही लग रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 211 रन बनाया है, वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 217 रन का बनाया है. यानी दोनों में से कोई भी कम नजर नहीं आ रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया था. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की नजर जहां वापसी पर है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव देखने को मिल सकता है. लखनऊ सुपर जायंट्स में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी तय है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, मयंक यादव.

Share Now