LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक इस साल 6 मैच खेलकर उसमें से तीन जीत चुकी है और दो में उसे हार मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 8 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से तीन जीते हैं और तीन में ही उसे हार मिली है. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास कुल 6 अंक हैं. टीम नंबर 5 पर है. दोनों टीमों का प्रयास होगा कि आज का मुकाबला जीतकर दो और अंक अर्जित किए जाएं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 मुकाबले खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने 12 पारियों में 41.36 की औसत और 140.86 की स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 98 रन रहा है. केएल राहुल के आवला क्विंटन डिकॉक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 पारियों में 134 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं और 6 विकेट झटके हैं.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 1500 रन पूरे करने के लिए सात रनों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन और कैच की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी को 250 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच और छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल को 100 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर मोईन अली को 100 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 50 कैच तक पहुंचने के लिए छह कैच की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच और छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुडा को 100 कैच की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए चार कैच की दरकार है.