आज के दौर में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय माना जाता है. अगर आप सही जगह पर पेट्रोल पंप खोलते हैं तो आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. पेट्रोल पंप पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है. अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि आपके पास पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. तेल कंपनियों की डीलरशिप के लिए आनलॅाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसबंर 2018 है. यह मौका इसलिए भी बेहद खास है क्यों कि अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं और आपके नाम पर जमीन नहीं है, तो भी अब आप पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस संदर्भ में सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने देशभर में करीब 65,000 नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है. आप आसानी से घर बैठकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अगर ये फार्मूला अपनाया जाए तो देश में बहुत कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
ऐसे करें आवेदन
पेट्रोल पंप का आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in जाएं. इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां आपको पेट्रोल पंप खोलने की पूरी जानकारी मिलेगी. ऑनलाइन आवेदन करने के वेबसाइट पर आपको पूरा मॉडयूल मिलेगा. राज्यों के रीजनल ऑफिस का एड्रेस और नंबर भी आपको यहीं मिल जाएगा. वेबसाइट पर अधिक जानकारी के लिए नंबर भी दिए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर आप अपने सभी सवालों के जवाब और जानकारियां पा सकते हैं.