Ladki Bahin Yojana 16th Installment: महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी है. वे पिछले एक हफ्ते से अपनी 16वीं किस्त के पैसे आने का इंतजार कर रही थीं. अब उनका इंतजार खत्म हुआ. कल यानी 4 नवंबर से लाभार्थियों के खातों में पैसे आने शुरू हो गए. फिलहाल, स्टेप बाय स्टेप लाभार्थियों के खातों में 1,500 रुपये आ रहे हैं.
16वीं किस्त जारी होने की घोषणा
‘लड़की बहन योजना’ की 16वीं किस्त जारी होने से एक दिन पहले, सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने ट्विटर पर सूचना दी थी कि 4 नवंबर से पैसे जारी होने शुरू हो जाएंगे. उनके ऐलान के बाद लड़कियों और बहनों के खातों में पैसे आने शुरू हो गए. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना की 16वीं क़िस्त जारी करने की प्रकिया शुरू, ऐसे करें बैलेंस चेक
फ्रॉड की खबर और ई-KYC प्रक्रिया
‘लड़की बहन योजना’ में बड़ी संख्या में फ्रॉड पाए जाने की खबरें आई थीं. इस खबर के बाद सरकार ने पात्रता की जांच के लिए ई-KYC (Ladki Bahin Yojana eKYC) प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया और eKYC की अंतिम तिथि 18 नवंबर हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ की वजह से कुछ जिलों में eKYC की तिथि 15 दिन बढ़ा दी गई.
वहीं मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में इस योजना का लाभ सभी पात्र माताओं और बहनों को मिलता रहे. इसके लिए ई-KYC सुविधा पोर्टल पर एक्टिव की गई है। यह प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू हो चुकी है. सभी से निवेदन है कि https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल पर जाकर e-KYC पूरा करें. उन्होंने यह भी कहा कि 18 नवंबर से पहले यह काम हर हाल में पूरा कर लेना चाहिए.
ऐसे करें बैलेंस चेक
-
ATM के माध्यम से
-
कस्टमर केयर के जरिए
-
‘लड़की बहन योजना’ की आधिकारिक वेबसाइट से
-
बैंक जाकर सीधे
‘लड़की बहन योजना’ क्या है?
‘लड़की बहन योजना’ महाराष्ट्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी सामाजिक कल्याण योजना है. इसका उद्देश्य राज्य की 21 से 65 साल की लड़कियों और माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत लड़कियों और महिलाओं के खातों में नियत रूप से हर महीने 1,500 रुपये किश्तों में जमा किए जाते हैं.













QuickLY