श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में गुरूवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्रीरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये.
इस बीच खबर आ रही है कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. आतंकियों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चल सका है.
#Visuals: An encounter between terrorists and security forces has started in north Kashmir's Sopore. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8KeYHE5bLr
— ANI (@ANI) October 26, 2018
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह सेना के जवानों ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चार आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं की है क्योंकि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं हुए हैं. सैन्य सूत्रों ने यह कहते हुए पुष्टि की कि मुठभेड़ गुरुवार शाम को उड़ी सेक्टर के बोनियार जंगलों में हुई थी.
(एजेंसी इनपुट)