नई दिल्ली: भारतीय रेलवे आपके लिए एक और बेहतरीन सुविधा लेकर आई है. रेलवे ने अपनी बेवसाइट IRCTC (रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड) में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद आप आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. आईआरसीटीसी ने नई वेबसाइट लांच कर दी है. इस पर अब आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
आईआरसीटीसी द्वारा रोजाना 1,30,000 टिकटों का लेनदेन किया जाता है और इनमें से अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है. इसलिए रेलवें ने अपनी नई वेबसाइट को बहुत ही लाईट बनाया है जिससे अब पुरानी वेबसाइट की तुलना में इस वर्जन पर टिकट बुक करने में कई सेकेंड्स बचेंगे और कन्फर्म टिकट मिलने की संभावनाये भी बढ़ जाएँगी. इसलिए अब आप भी आईआरसीटीसी का बीटा वर्जन का उपयोग करें और नया अनुभव लें.
नई आईआरसीटीसी वेबसाइट में ये है खास-
-जब आप आईआरसीटीसी की पुरानी वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां पर आपको नई वेबसाइट का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही आप नई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
- इस वेबसाइट (irctc.co.in/nget/train-search) पर बिना लॉग-इन करे ही आप ट्रेन सर्च कर सकेंगे. नई वेबसाइट पर अब आपको एक छोटी विंडो दिखेगी जिसमें आप जहां से यात्रा करनी है उस स्टेशन का नाम और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें क्लास चुनने का विकल्प भी है.
-यही से अब आपको पता चल जाएगा कि वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की कितनी संभावना है. हालांकि टिकट बुक करने के लिए आपको लॉग-इन करना होगा.
-इसके साथ ही कुछ ट्रेन टिकट रिजर्वेशन को लेकर नए नियम बनाए हैं. ट्रेन के बारे में आपको सारी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाएगी.
- नई वेबसाइट लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ ही मोबाईल पर भी अच्छे से चल सकती है क्योकि IRCTC ने इसे ऑटो एडजेस्टेबल फीचर से लैस किया हुआ है. जिससे यह डिवाइस के हिसाब से आकार ले सकता है.
-वैकल्पिक यात्रा का विकल्प पहले से अब और बेहतर बनाया गया है. नई वेबसाइट पर 'अल्टरनेटिव जर्नी प्लान' का ऑप्शन दिया गया है. यात्री टिकट कन्फर्म नहीं होने की सूरत में 'विकल्प स्कीम' के जरिये वैकल्पिक ट्रेन को चुन सकते है.
- इसके अलावा अब आप यही से ट्रेन से गंतव्य स्टेशन पहुचने के बाद का सारा इंतजाम भी कर सकते है. जिसके लिए रेलवे ने ओला कैब के साथ करार किया है. इसलिए आप यहीं से ओला भी बुक कर सकते है.
रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड का गठन रेल मंत्रालय द्वारा अपनी समस्त खानपान एंव पर्यटन गतिविधियों को नए निगम को सौंपने से मूल उद्देशय से किया गया था ताकि इन सेवाओ का व्यवसायीकरण और उन्नयन पब्लिक प्राइवेट साझेदारी के माध्यम से किया जा सके. पब्लिक एंव प्राइवेट एजेंसियों, टुअर आपरेटरों, ट्रांसपोर्टरों, होटलियरों और स्थानीय टुअर प्रमोटरो के सहयोग से व्यापक विपणन नीति तैयार की जा रही है। भारतीय रेल का व्यापक कार्यक्षेत्र है तथा रोजाना लगभग 130 लाख यात्रियों को आतिथ्य एंव खानपान सेवाए उपलब्ध कराती है.