नई दिल्ली: भारतीय रेल (Indian Railways) के स्वामित्व वाली इकाई आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) से आप हर महीने 12 टिकट बुक करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपकों अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपने आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर एक महीने में अधिकतम छह टिकट निकाले जा सकते है. हालांकि आधार कार्ड को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य नहीं है. इससे संबधित और डिटेल www.irctc.co.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है.
आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार नंबर लिंक कराना बेहद आसान है. यह काम चंद मिनट में पूरा किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट- irctc.co.in पर जाकर लॉग इन करना पड़ेगा. इसके बाद सबसे पहले आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में ‘My Profile’ विकल्प पर जाना पड़ेगा. फिर केवाईसी अपडेट करना होगा. यहां आपसे आधार कार्ड की जानकारियां मांगी जाएगी. इसके अलावा आपको एक सहयात्री का आधार नंबर ‘Master List’ विकल्प में जाकर अपडेट करना पड़ेगा. इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप महीनेभर में 12 टिकट बुक कर पाएंगे.
IRCTC users can now book upto 12 tickets in a month for which they need to verify their Aadhaar with IRCTC. For details, visit: https://t.co/e14vjdPrzt#irctcair #flights #irctc #airtickets #booking #travel pic.twitter.com/ocXcJsCZIR
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 5, 2019
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर महीने 10 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग होती है. यात्री ट्रेन के रवाना होने वाले दिन से 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा सकता हैं. इस दौरान जिन लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पता उनके पास एकमात्र उपाय तत्काल टिकट बचता है. अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है. ट्रेन के प्रस्थान करने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल टिकट ऑनलाइन या रेलवे के आरक्षण केंद्र से बुक कराया जा सकता है. रेलवे ने सभी एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास यानि गैर-एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से शुरू करने का नियम बनाया हुआ है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल अपनी महत्वपूर्ण इकाई आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्रियों को ऑनलाइन टिकटिंग, रिटायरिंग रूम, टूर पैकेज,सलून चार्टर, महाराजा एक्सप्रेस, तेजस, तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन, कैटरिंग सर्विस, रेल नीर आदि महत्वूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है.