Investment Tips: जानिए इन्वेस्टमेंट के लिए Mutual Fund बेहतर ऑप्शन है या Share Market
आज के दौर में निवेश को लेकर कई तरह के सवाल सभी के मन में होते हैं. स्टॉक्स से लेकर म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहतर ऑप्शन है. यहां कम समय में सही तरीके से निवेश करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि दोनों में से बेहतर विकल्प कौन सा है इसे लेकर सभी की अपनी अलग राय है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बेहतर क्या है इसे लेकर सीधा जवाब किसी के पास नहीं है.
नई दिल्ली, 7 जनवरी 2021. आज के दौर में निवेश को लेकर कई तरह के सवाल सभी के मन में होते हैं. स्टॉक्स से लेकर म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहतर ऑप्शन है. यहां कम समय में सही तरीके से निवेश करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि दोनों में से बेहतर विकल्प कौन सा है इसे लेकर सभी की अपनी अलग राय है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बेहतर क्या है इसे लेकर सीधा जवाब किसी के पास नहीं है.
बता दें कि अगर आप म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो आपको इसका जवाब खुद मिल जाएगा कि बेहतर क्या है.आपके पास कई ऐसे लोग होंगे जो शेयर में सिर्फ पैसे लगाना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग सिर्फ म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. हालांकि दोनों चीजों में निवेश करने वाले लोग आप को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी इन दोनों चीजों में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर यही है कि किसी दोस्त की मदत लें या फिर एक्सपर्ट की और सही स्टॉक्स का चयन करें. फिर धीरे-धीरे खरीदना-बेचना शुरू करें. ध्यान रहे कि आप सही स्टॉक्स में पैसे लगा रहे हैं. यह भी पढ़ें-Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाएं, जानिए ताजा Interest Rate और कितने समय में आपका पैसा होगा दोगुना
वहीं आप इक्विटी फंड के माध्यम से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा. क्योंकि आप एक्सपर्ट निवेशक नहीं हैं इसलिए किसी भी स्टॉक्स का चयन न करें. जिससे आपको बाद में नुकसान उठाना पड़े. साथ ही अगर आप नए हैं तो पहले म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश शुरू करना आपके लिए बेस्ट विकल्प होगा. यह भी सच है कि अगर आप खुद ही निवेश करेंगे तो सफलता भी आपको कई नुकसान के बाद ही आएगी. इसलिए इक्विटी वाला म्यूचुअल फंड आपको इन दिक्कतों को आसानी से दूर कर देगा.
उल्लेखनीय है कि स्टॉक्स में निवेश कर अगर आपको अपना पोर्टफोलियो बेहतर बनाना है तो इसके लिए कुछ लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. लेकिन म्यूचुअल फंड में ऐसा नहीं है आप कुछ हजार रुपये से अपना निवेश शुरू करें. एक समय बाद वह पैसा अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट के तौर पर नजर आने लगेगा.