15 अगस्त से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समय, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव होगा. बुधवार से 300 से ज्यादा ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय बदल जाएगा. उत्तर रेलवे ने 201 ट्रेनों का समय बदला है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का नया समय रेलवे इंक्वायरी से पता कर लें. 102 ट्रेनें समय से पहले स्टेशन पहुंचेंगी. 58 ट्रेनें टाइम से बाद रवाना होंगी. रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्री सफ़र शुरू करने से पहले 139 पर कॉल कर अपनी ट्रेन का नया समय जरुर पता कर लें.

ज्यादातर ट्रेनों के टाइम में 5 से 15 मिनट का बदलाव किया गया है. रोज सफ़र करने वाले यात्रीयों तक ट्रेनों के नए समय की जानकारी अभी नहीं पहुंची है. आज दोपहर तक सभी स्टेशनों पर सूचना लगाई जाएगी.

वहीं रेल मंत्रालय ने चालकों से देरी की स्थिति में विलंबित समय की भरपाई के लिए अधिकतम अनुमत गति से ट्रेन चलाने को कहा है.