Indian Navy Recruitment 2019: 10वीं पास युवाओं के लिए नौसेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
भारतीय नौसेना में भर्ती होने का मौका (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: अगर आप केवल दसवीं पास है और आपको भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल होना है तो इससे अच्छा मौका आपके लिए शायद जल्दी ना आए. दरअसल नौसेना में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. दसवीं पास होकर भर्ती होने वाले नाविकों को शेफ, खानसामा और सफाईकर्मी के रूप में काम सौंपा जाएगा.

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार नौसेना सितंबर 2019 में नाविकों की भर्ती के लिए कंप्‍यूटर आधारित आईएनईटी (भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा) आयोजित करने वाली है. ऑनलाइन आवेदन केवल www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. पंजीकरण के लिए कोई अन्य वेबसाइट या ऐप नहीं है.

यह हैं योग्यता-

1 अप्रैल 2000 और 31 मार्च 2003 (दोनों तिथियों सहित) के बीच जन्‍म लेने वाले अविवाहित युवा अप्लाई कर सकते है. उम्‍मीदवारों के लिए 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है. ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत, शैक्षिक और पत्राचार विवरण को अपडेट करना होगा. इसके लिए सभी उम्मीदवारों को 60 रुपये (जीएसटी अतिरिक्‍त) का मामूली फीस ऑनलाइन ही भरना पड़ेगा.

ऐसी होगी भर्ती प्रक्रिया- 

आईएनईटी पूरा होने पर, लघु-सूची में शामिल उम्मीदवारों को चयन के अगले चरण अर्थात्, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और प्रारंभिक चिकित्‍सा जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इस चरण के पूरा होने पर, एक मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी और सफल उम्मीदवारों को ओडिशा में प्रशिक्षण संस्थान, आईएनएस चिल्का में नामांकन के लिए बुलाया जाएगा.

नौसेना के आईएनएस चिल्का में अंतिम नामांकन, उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्णता के आधार पर होगा. अप्रैल 2020 में प्रशिक्षण शुरू होगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाईट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.