Indian Army Recruitment 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने के शानदार मौका है. भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 48 भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ज्वॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले महीने DA बढ़ोतरी के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान.
योग्यता
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही जेईई मेन 2022 में शामिल हुआ होना चाहिए. योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर 2022 शाम 03 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आयु सीमा- साढ़े 16 साल से साढ़े 19 साल
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू- 22 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 सितंबर 2022
वैकेंसी डिटेल
10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 48 कोर्स के लिए कुल 90 वैकेंसी है.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों की भर्ती एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर की जाएगी.
इतनी होगी सैलरी
56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
ट्रेनिंग पीरियड
उम्मीदवारों को चयन के बाद टीईएस 48 कोर्स के लिए भेजा जाएगा, जो जनवरी 2023 से शुरू होगा. उम्मीदवारों का ट्रेनिंग पीरियड 05 वर्ष का होगा जिसमें एक साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग होगी. इसके बाद 4 साल की टेक्निकल ट्रेनिंग होगी जिसमें 3 साल प्री कमीशन ट्रेनिंग और एक साल पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग शामिल है. ट्रेनिंग के बाद, उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद के साथ सेना में परमानेंट किया जाएगा.