ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को होगी रिलीज
ऋतिक रोशन (Photo Credit- Instagram)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर 'सुपर 30' (Super 30) 12 जुलाई को रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी और कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' भी इसी दिन रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्मों के इस टकराव और 'मीडिया सर्कस' से बचने के लिए ऋतिक ने फिल्म निर्माताओं से फिल्म की रिलीज डेट को शिफ्ट करने का आग्रह किया था जिसे मान लिया गया.

रिलायन्स एंटरटेनमेंट इस फिल्म की निर्माण कंपनी है, इसके ग्रुप सीईओ शिवाशीष सरकार ने ट्वीट किया : "'सुपर 30' अब 12 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी."

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत से तंग आकर ऋतिक रोशन ने बदली ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट, जारी किया स्टेटमेंट

इससे पहले भी फिल्म 'सुपर 30' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी जिस दिन कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज हुई, लेकिन इस बार भी फिल्म एक और खास वजह के चलते रिलीज नहीं हो पाई क्योंकि फिल्म के निर्देशक विकास बहल का नाम हैशटैग मीटू मूवमेंट में आ जाने से फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े कुछ काम बाकी रह गए थे.