Online Fraud: अपने ऑनलाइन लेनदेन को बनाना चाहते है सेफ? बस करना होगा ये छोटा-सा काम

कहीं आप भी तो नहीं साइबर ठगों के रडार पर? जी हां हो सकते है अगर आप ऑनलाइन लेनदेन में सजगता नहीं बरतेंगे तो. दरअसल कोरोना वायरस महामारी के दौर में साइबर ठगों की सक्रियता बढ़ी है. आम से लेकर खास तक सभी साइबर ठगी का शिकार हो रहे है. ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े हालिया घटनाक्रम पर नजर डालें तो कुछ समय पहले ही एक मीडिया कर्मी से करीब 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

कहीं आप भी तो नहीं साइबर ठगों के रडार पर? जी हां हो सकते है अगर आप ऑनलाइन लेनदेन में सजगता नहीं बरतेंगे तो. दरअसल कोरोना वायरस महामारी के दौर में साइबर ठगों की सक्रियता बढ़ी है. आम से लेकर खास तक सभी साइबर ठगी का शिकार हो रहे है. ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े हालिया घटनाक्रम पर नजर डालें तो कुछ समय पहले ही एक मीडिया कर्मी से करीब 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई. डेबिट कार्ड नहीं, बल्कि अपने UPI ऐप GPay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm की मदद से एटीएम से निकाले पैसा- जानें तरीका

जानकारी के अनुसार, मुंबई में 24 वर्षीय एक महिला मीडिया कर्मी से साइबर अपराधी ने करीब 50 हजार रुपये की कथित रूप से ठगी की है. आरोपी ने महिला को उनकी वरिष्ठ कर्मी के नाम से बनी फर्जी ईमेल आईडी से ईमेल भेजकर आर्थिक मदद मांगी थी. जिसकी जांच-पड़ताल किए बिना ही महिला ने ईमेल में उल्लेखित खाते में पहले 25 हजार रुपये और फिर 24,700 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. रकम भेजने के बाद महिला ने अपनी वरिष्ठ कर्मी से जब इस बारे में पूछा तो वह यह जानकार हैरान रह गई कि उन्होंने पीड़िता से कोई आर्थिक मदद नहीं मांगी थी.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किये गए आंकड़ों पर गौर करें तो डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी (Digital Payment Frauds) क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से बड़े पैमाने पर होती है. हालांकि अगर हम और आप सचेत रहें तो धोखेबाजों का शिकार बनने से बचा जा सकता है.

डिजिटल लेनदेन (Digital Transaction) के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के नीचे कुछ जरूरी टिप्स बताए गए है-

Share Now

\