Masked Aadhaar: जानें क्या है मास्क्ड आधार जिससे चोरी नहीं होगा आपका डेटा, पढ़ें इसे आसानी से कैसे बनाएं
आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर करने पर अक्सर लोग इसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. UIDAI के पास 'मास्कड आधार' नामक एक सुविधा है जिसमें 12-अंकों वाला आधार नंबर आंशिक रूप से कवर किया जाएगा.
How To Make Masked Aadhaar Card: वर्तमान समय में आधार देश के सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक बन गया है. आज के समय में लगभग हर जगह वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार कार्ड की जानकारी शेयर करनी पड़ती है. आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर करने पर अक्सर लोग इसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधारकार्डधारकों की इस समस्या को दूर करने के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है. कार्डधारक 'रेगुलर आधार' की जगह अब 'मास्कड आधार' (Masked Aadhaar) बनवा सकते हैं.
यहां आपको यह जानकार खुशी होगी कि मास्क्ड आधार कार्ड में आधार नंबर के सिर्फ आखिरी के चार डिजीट ही छपे होते हैं. इससे आपके कार्ड की सूचनाएं लीक होने का कोई खतरा नहीं रहेगा. मास्कड आधार कार्ड का उपयोग आप केवाईसी आदि की प्रक्रिया के लिए भी कर सकते हैं. कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के अलावा आप लगभग हर जगह ' मास्क्ड आधार' का उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड को अपने ड्राइविंग लाइसेंस से ऐसे करें लिंक.
क्या है मास्क्ड आधार ?
यूजर्स UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर मास्कड आधार को डाउनलोड कर सकते हैं. UIDAI के पास 'मास्कड आधार' नामक एक सुविधा है जिसमें 12-अंकों वाला आधार नंबर आंशिक रूप से कवर किया जाएगा, जिससे यह सुरक्षित हो जाएगा. मास्क्ड आधार एक ई-आधार है जिसमें 12 अंकों की पहचान संख्या पूरी तरह नहीं दिखेगी. इस आधार में आप के 12 अंकों की पहचान संख्या के आखिरी के चार अंक दिखेंगे, बाकी को कवर कर लिया जाएगा.
ऐसे प्राप्त करें अपना मास्कड आधार
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद My Aadhaar विकल्प चुनें.
- My Aadhaar विकल्प के बाद अब 'Download Aadhaar' पर क्लिक करें.
- Download Aadhaar पर जाने के बाद आपको 3 विकल्प मिलेंगे.
- पहला- Aadhaar number, दूसरा- Enrolment ID (EID), तीसरा- Virtual ID (VID)
- इन सभी विकल्पों में एक चेक बॉक्स है आपको दिखेगा जिसमें लिखा होगा 'I want a masked Aadhaar'अब इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद send OTP पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- मास्क्ड आधार कार्ड के लिए वेबसाइट पर ओटीपी डालें. या आप TOTP (time-based one-time password) पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इस प्रोसेस के बाद आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. मास्क्ड आधार कार्ड यूजर्स ध्यान रखें कि इस आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे एलपीजी सब्सिडी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए नहीं किया जा सकता है क्योंकि इनमें लाभार्थियों के पूर्ण आधार विवरण की आवश्यकता होती है.