Aadhaar Card Update: क्या आपके पास मौजूद आधार फर्जी है? इन 3 स्टेप्स में फटाफट करें चेक

आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक प्रमुख पहचान पत्र होने के साथ ही जरुरी सरकारी डॉक्यूमेंट भी है. इसमें आधार धारक की पूरी डिटेल्स होती है. आज नौकरी से लेकर बैंक खाता खोलने और यहां तक की स्कूल-कॉलेज में दाखिले तक, हर जगह इसकी आवश्यकता पड़ती है. इसलिए इसमें सभी जानकारियों का शत प्रतिशत सही होना आवश्यक है.

आधार कार्ड (Photo Credits: PTI)

Aadhaar Online Services: आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक प्रमुख पहचान पत्र होने के साथ ही जरुरी सरकारी डॉक्यूमेंट भी है. इसमें आधार धारक की पूरी डिटेल्स होती है. आज नौकरी से लेकर बैंक खाता खोलने और यहां तक की स्कूल-कॉलेज में दाखिले तक, हर जगह इसकी आवश्यकता पड़ती है. इसलिए इसमें सभी जानकारियों का शत प्रतिशत सही होना आवश्यक है. क्या आप भी भूल गए अपने Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी? इन आसान स्टेप्स से करें वेरीफाई

देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हाल ही में एक अहम बात बताई है. यूआईडीएआई ने बताया कि सिर्फ आधार नंबर से आधार का सत्यापन (Verification) कहीं से भी ऑनलाइन किया जा सकता है.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसी भी आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कोई भी कहीं से भी कर सकता है. हालांकि वेरिफिकेशन में शख्स की पूरी डिटेल्स नहीं बताई जाएगी.

फेक आधार की ऑनलाइन ऐसे करें पहचान  

स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (डायरेक्ट लिंक) पर जाएं- https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar

स्टेप 2: इसके बाद जिस आधार का सत्यापन करना है, उसका 12 अंकों की आधार संख्या पूछे गए स्थान पर दर्ज करें और पेज पर दिया हुआ कैप्चा (Captcha) भरें.

स्टेप 3: अब Procced And Verify Aadhaar पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया स्क्रीन आपके सामने खुल जाएगा, जिसमें संबंधित आधार संख्या की आयु (Age Band), लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर के अंतिम तीन नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगी. यदि ये सभी जानकारियां सही हुई, तो आपके पास जो आधार संख्या है वह असली है.

उल्लेखनीय है कि आधार कार्ड का प्राथमिक उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा लाभ और सब्सिडी के वितरण में संशोधन लाना, नकली और फेक पहचानों को रद्द करना, क्षति को अवरुद्ध करना, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना हैं.

Share Now

\