How To Download EPF Passbook: घर बैठे epfindia.gov.in पर ऐसे डाउनलोड करें अपना EPF पासबुक, मिल जाएगी सारी डिटेल्स
रुपया (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: नौकरीपेशा लोगों के लिए यह खबर अंत तक पढना बेहद जरुरी है. दरअसल हर महीने नौकरी करने वाले लोगों को सैलरी मिलने के बाद अपने ईपीएफ (EPF) अकाउंट की चिंता सताने लगती है. ऐसा इसलिए क्योकि एक कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि यानि ईपीएफ के लिए अपने वेतन का 12 प्रतिशत योगदान देता है, जबकि वह जहां काम करता है यानी कंपनी अन्य 12 प्रतिशत का भुगतान करती है, जिसमें से 8.33 प्रतिशत कर्मचारी की पेंशन योजना (ईपीएस) में निवेश किया जाता है जबकि शेष 3.67 प्रतिशत ईपीएफ के अनुसार निवेश किया जाता है. हर महीने आपकी सैलरी से यह राशि कटती है और ईपीएफ अकाउंट में जमा की जाती है.

लोग सालों साल नौकरी करते रहते है लेकिन उन्हें ईपीएफ अकाउंट की राशि पता नहीं चल पाती. ऐसा इसलिए होता है क्योकि अधिकतर लोगों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ऑनलाइन सुविधा की जानकारी नहीं होती है. EPFO की ऑनलाइन सहूलियत से आप घर बैठे अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस सहित पूरी डिटेल्स जान सकते है.

- इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाना होगा.

- यहां आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर सहित पूछी गई जानकारियां भरनी पड़ेंगी.

- सभी जानकारियां भरने के बाद एक नया पेज खुलेगा

- यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे जिनमें से एक ई-पासबुक भी होगा. उस पर क्लिक करने पर आपके खाते से जुड़ी पूरी डिटेल्स आपके सामने होंगी. यहीं से आप अपना ई-पासबुक डाउनलोड कर सकते है.

ईपीएफओ के मुताबिक पिछले 17 महीनों में 76 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. पिछले 17 महीनों में सबसे ज्यादा नौकरियां जनवरी, 2019 में मिली हैं. नौकरियों के लिहाज से जनवरी, 2019 बहुत बेहतर रहा है. ईपीएफओ की यह रिपोर्ट नए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी होने के आधार पर जारी की गई है. सबसे ज्यादा नई नौकरियां 22-25 वर्ष के लोगों को मिली हैं.