होली से पहले निपटा लें बैंकों के सभी जरूरी काम, नहीं तो करना पड़ सकता है कई दिनों का इंतजार
होली में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (Photo Credits: Twitter)

Bank Holidays 2019: देशभर में होली (Holi 2019) की धूम है. जिसके मद्देनजर इस सप्ताह देश के अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे है तो जल्द निपटा दें. नहीं तो आपको सोमवार तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. जिससे आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा बैंकों की और छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग दिन होती हैं.

20 मार्च-

होलिका दहन के कारण देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. जिस वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी.

21 मार्च-

तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, इंफाल, चेन्नई, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, आइजोल और अगरतला के अलावा देश के सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. इसी दिन देश के अधिकतर राज्यों में होली खेली जाएगी.

22 मार्च-

पटना, भुवनेश्वर और इंफाल में स्थित बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इस दिन होली / बिहार दिवस / योसंग का दूसरा दिन (Yaosang 2nd Day) होने के कारण बैंकों में छुट्टी दी गई है.

23 और 24 मार्च-

महीने का चौथा शनिवार और 24 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

सोमवार यानि 25 मार्च से बैंक सामान्य दिनों की तरह काम करेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानी से बचना चाहते है तो जल्दी ही बैंकों में चेक जमा करवाने, कैश निकालने या फिर डीडी बनवाने का काम कर लें, नहीं तो आपके रुके काम आपके त्योहार के मजे को किरकिरा कर सकते हैं.