हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की अपनी नई स्कूटर डेस्टिनी 125, जानें फीचर्स और कीमत
दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को ‘डेस्टिनी’ के साथ 125 सीसी क्षमता के स्कूटर बाजार में प्रवेश किया है.
नई दिल्ली: दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को ‘डेस्टिनी’ के साथ 125 सीसी क्षमता के स्कूटर बाजार में प्रवेश किया है. देश की पहले नंबर की दोपहिया वाहन कंपनी ने डेस्टिनी के दो मॉडल पेश किए हैं. इनकी शोरुम पर कीमत 54,650 और 57,500 रुपये है. बाजार में इनका मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, होंडा एक्टिवा और ग्रेजिया एवं टीवीएस एनटॉर्क से होगा.
हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मालो ला मेसन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ स्कूटर बाजार में उच्च क्षमता इंजनों वाले मॉडलों की मांग बढ़ रही है. 125 सीसी श्रेणी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और चालू वित्त वर्ष में इस श्रेणी में 75 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है.’’
उन्होंने कहा कि इसलिए 125 सीसी श्रेणी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. 125 सीसी स्कूटर बाजार में प्रति माह एक लाख इकाई बिकने का अनुमान है.
दमदार सवारी
इस स्कूटर में 125 सीसी एनर्जी बूस्ट इंजन है, जो 6750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी का पावर आउटपुट और 5000 आरपीएम पर 10.2एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. पावरट्रेन मौजूदा 110 सीसी स्कूटर के मुकाबले 17% अधिक टॉर्क और 9% ज्यादा पावर प्रदान करता है.
यह भी पढ़े: एक्टिवा ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 2 करोड़ स्कूटर बिक्री के साथ भारत में बना नंबर वन
प्रीमियम स्टाइल और मजबूती:
इस स्कूटर में बोल्ड प्रीमियम क्रोम चेस्ट वाली मेटल बॉडी, सिग्नेचर टेल लैंप और विंकर्स, साइड क्रोम गार्निश, स्टाइलिश कास्ट व्हील्स, नए बॉडी कलर मिरर और एक डुअल टोन सीट कवर शामिल हैं.
अधिकतम सुविधाजनक और सुरक्षित:
ईंधन भरने के लिए बाहरी सिस्टम, रिमोट चाबी ओपनिंग, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट बेजोड़ सहजता व सुविधा इस स्कूटर में है.