भारत के Passport पर 60 देशों में वीजा-फ्री एंट्री, पाकिस्तान को फिर लगा जोर का झटका- यहां देखें दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट
कोरोना वायरस महामारी की वजह से भले ही दुनियाभर में आने-जाने पर पाबंदियां लगी हो, लेकिन इसके बाद भी भारत का पासपोर्ट (Indian Passport) पहले से मजबूत हुआ है. अब भारत का पासपोर्ट 60 देशों में वीसा-फ्री एंट्री दिलाता है.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से भले ही दुनियाभर में आने-जाने पर पाबंदियां लगी हो, लेकिन इसके बाद भी भारत का पासपोर्ट (Indian Passport) पहले से मजबूत हुआ है. अब भारत का पासपोर्ट 60 देशों में वीजा-फ्री एंट्री दिलाता है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 (Henley Passport Index) के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट सात पायदान ऊपर चढ़कर पिछले साल दुनिया का 83वां सबसे शक्तिशाली दस्तावेज बन गया, जो कि 2020 में 90वें स्थान पर था, जब देशों की संख्या 58 थी. एचपीआई (HPI) में जापान (Japan) और सिंगापुर (Singapore) का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिये टीसीएस से समझौता किया
जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा-फ्री यात्रा करने की अनुमति है. वहीं, जर्मनी और दक्षिण कोरिया नवीनतम रैंकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, इन देशों के पासपोर्ट धारक 190 गंतव्यों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. जबकि फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग और स्पेन 189 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इन देशों के नागरिकों को 189 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है. इस बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) का पासपोर्ट लिस्ट में सबसे नीचे यानी सबसे कम शक्तिशाली हैं.
विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट ये हैं-
- जापान, सिंगापुर (192 गंतव्य)
- जर्मनी, दक्षिण कोरिया (190)
- फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, स्पेन (189)
- ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडन (188)
- आयरलैंड, पुर्तगाल (187)
- बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका (186)
- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा (185)
- पोलैंड, हंगरी (183)
- लिथुआनिया, स्लोवाकिया (182)
- एस्टोनिया, लातविया, स्लोवेनिया (181)
विश्व के सबसे कम पावरफुल पासपोर्ट इन देशों के है-
- उत्तर कोरिया (39 गंतव्य)
- नेपाल और फिलिस्तीनी क्षेत्र (37)
- सोमालिया (34)
- यमन (33)
- पाकिस्तान (31)
- सीरिया (29)
- इराक (28)
- अफगानिस्तान (26)
उल्लेखनीय है कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ऐसे समय में जारी हुआ है, जब कई बड़े देश कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से जूझते हुए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म पर या तो प्रतिबंध लगा चुके है या फिर कड़ी शर्ते राखी गई है. यह रैंकिंग एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association) की तरफ से उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों पर आधारित होती है.