Home Loan Offer: यह बैंक Whatsapp से दे रहा इंस्टेंट होम लोन, 2 मिनट के भीतर मिल जाएगी मंजूरी- जानें प्रोसेस
रुपया (Photo Credits: Pixabay)

HDFC Home Loan on WhatsApp: देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी (HDFC) व्हॉट्सएप (Whatsapp) के जरिए इंस्टेंट होम लोन अप्रूवल ऑफर दे रहा है. आवास ऋण (Home Loan) कंपनी एचडीएफसी ने मात्र दो मिनट में कस्टमर्स को होम लोन की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए ‘स्पॉट ऑफर ऑन व्हॉट्सएप’ की शुरुआत की है. एचडीएफसी ने बताया की इस सुविधा के माध्यम से कस्टमर्स को होम लोन की सैद्धांतिक मंजूरी तुरंत मिल जाएगी. डेबिट कार्ड नहीं, बल्कि अपने UPI ऐप GPay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm की मदद से एटीएम से निकाले पैसा- जानें तरीका

एचडीएफसी की ‘स्पॉट ऑफर ऑन व्हॉट्सएप’ सेवा का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को केवल एचडीएफसी के व्हॉट्सएप नंबर (+91 9867000000) पर बातचीत कर क्लिक के माध्यम से कुछ बुनियादी जानकारी प्रदान करनी होगी. कस्टमर्स द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी के आधार पर तत्काल प्रभाव से एक अनंतिम होम लोन प्रस्ताव पत्र तैयार किया जाएगा.

कस्टमर्स के लिए यह सुविधा सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी. होम लोन मंजूरी पत्र के लिए कोई ‘प्रतीक्षा अवधि’ नहीं होगी. यह सुविधा केवल वेतनभोगी भारतीय निवासियों के लिए है.

एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर जानने के लिए यहां क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि इसी महीने एचडीएफसी ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिस वजह से 9 मई से होम लोन महंगा हो गया. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में 40 आधार अंकों की वृद्धि की घोषणा के बाद एचडीएफसी समेत कई और बैंकों ने भी रेपो से जुड़ी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की. बाह्य मानक या रेपो संबद्ध ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने से ज्यादातर उपभोक्ता ऋण महंगे हो जाते है. इनमें वाहन, मकान और व्यक्तिगत ऋण शामिल हैं.