जयपुर: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर अंत तक जरुर पढ़े. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के लिए 4,500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. बता दें की सभी पदों के लिए सीधी परीक्षा ली जाएगी जो अगस्त महीने में होने की संभावना है.
राज्य चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा. इसके अतिरिक्त इच्छुक उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होने के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है.
क्या है योग्यता-
- शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार को फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन या फिजिकल एजुकेशन में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होना जरुरी है
- उम्मीदवार की आयु 18-40 साल के बीच होनी चाहिए
- सभी पदों पर भर्तिया रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए होगी.
ऐसे करें अप्लाई-
- सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरना होगा
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क 14 जून तक ऑनलाइन जमा कर सकते है.
- इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 मई से 29 जून तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं
- ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को आवेदन फीस ऑनलाइन ही जमा करनी पड़ेगी
सभी सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए और राजस्थान के ओबीसी अभ्यर्थी को 350 रुपए की फीस देनी जमा करनी होगी. वहीं, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे. इससे संबंधित और अधिक जानकारी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.