Solar Panel Subsidy: सोलर पैनल के लिए पैसा दे रही मोदी सरकार, इस योजना से मुफ्त में पाएं बिजली!

Solar Panel Subsidy: भारत सरकार सोलर एनर्जी जैसे रिन्युएबल एनर्जी सोर्सेज के उपयोग को लगातार बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है. इसके लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना भी शुरू की गई है. इसे भारत सरकार का एक अहम प्रयास माना जा रहा है. आज आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. Sarkari Pension: एक बार जमा करें पैसा, फिर 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन, 31 मार्च 2023 है लास्ट डेट

सोलर पैनल लगवाने के लिए सबसे पहले ये समझें कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है. आपके घर में बिजली से चलने वाले कितने उपकरण हैं. मान लीजिए कि आपके घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, 1 पानी की मोटर और टीवी हैं. तो इसके लिए आपको एक दिन में 6 से 8 यूनिट बिजली की आवश्कता पड़ेगी.

मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल नए टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल हैं. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जेनरेट होता है. ऐसे ही चार सोलर पैनल लगाने पर आपको रोजाना 6-8 यूनिट तक यानि 2 किलोवाट तक की बिजली मिल सकती है.

कैसे मिलेगी सब्सिडी

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफ टॉप योजना की शुरआत की है. आप डिस्कॉम के पैनल में शामिल किसी भी विक्रेता से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है और इसके लिए सब्सिडी अप्लाई कर सकते हैं. विक्रेता द्वारा पांच साल तक आपके सोलर का  रखरखाव किया जाएगा.

3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर सरकार 40 फीसदी तक सब्सिडी देती है. वहीं, अगर आप आप 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 20 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी. अगर आप 2 किलो किलोवाट का सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो इसका खर्च लगभग 1.20 लाख रुपये तक आएगा. मगर 40 फीसदी सब्सिडी मिलने पर आपकी लागत घटकर 72 हजार रुपये रह जाएगी. सरकार आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी देगी. आपका ये सोलर पैनल  25 साल तक काम करेगा, जिससे आपको मुफ्त में बिजली मिलती रहेगी.

सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जना होगा. इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें. फिर अपने राज्य के अनुसार लिंक का चयन करें. इसके बाद फॉर्म में सारी जानकारियां भर दें. सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा सब्सिडी की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी.