Sarkari Pension: एक बार जमा करें पैसा, फिर 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन, 31 मार्च 2023 है लास्ट डेट
रुपया (Photo Credits: PTI)

Sarkari Pension: भारत सरकार एक शानदार स्कीम चला रही है, जिसमें 60 साल या उससे अधिक के उम्र के लोगों को निवेश पर कई तरह के फायदे मिल रहे हैं.  इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) है. इस योजना (Pension Scheme) के तहत मासिक पेंशन (Monthly Pension) का लाभ लेने वाले को उनके निवेश पर 10 साल तक सालाना 7.40 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसका संचालन भारतीय जीवन बीमा (LIC) द्वारा किया जा रहा है. हालांकि, ये स्कीम भारत सरकार की है. 7th Pay Commission: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 1 जुलाई से सैलरी बढ़ना लगभग तय!

इस योजना के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है. वय वंदना योजना में इनकम टैक्स पर छूट नहीं मिलती है. इस स्कीम में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. इस स्कीम में GST पर छूट मिलती है. वय वंदना योजना में मासिक और सालाना दोनों तरह के पेंशन का विकल्प मौजूद है

अगर  60 साल का शख्स एक हजार रुपये का मासिक पेंशन चाहता है, तो उसे 1.62 लाख रुपये निवेश करने होंगे. इस स्कीम के तहत अधिकतम 9250 रुपये का पेंशन मिल सकता है. इसके लिए आपको 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा.

वय वंदना योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. एलआईसी (LIC) की वेबसाइट के जरिए इस स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको आपको एलआईसी की शाखा में जाना होगा.

आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, रिटायरमेंट वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट मौदूज रहना चाहिए. अगर ये स्कीम आपके हिसाब से मुफीद नहीं लगती है, तो आप इसे आसानी से सरेंडर भी कर सकते हैं. स्कीम लेने के 15 दिन के भीतर आप इसे वापस कर सकते हैं.