7th Pay Commission: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 1 जुलाई से सैलरी बढ़ना लगभग तय!
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission Latest News: सतावें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को अगले महीने यानी जुलाई में बड़ी सौगात मिल सकती है. दरअसल एआईसीपी इंडेक्स (AICP Index) में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज हुई है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो एआईसीपी इंडेक्स बढ़ने के कारण केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि डीए (Dearness Allowance) में इजाफे को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हाल ही में आये अप्रैल 2022 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 1.7 अंक की वृद्धि इस तरफ जरूर इशारा कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जुलाई में अगला संशोधन एआईसीपी इंडेक्स (AICP Index) में वृद्धि के कारण होने की संभावना है. दिसंबर 2021 में एआईसीपीआई आंकड़ा 125.4 था. लेकिन, जनवरी 2022 में यह 0.3 अंक गिरकर 125.1 पर आ गया. इसके बाद फरवरी 2022 में भी इसमें 0.1 अंक की कमी आई. लेकिन मार्च महीने में एआईसीपी इंडेक्स 1 अंक उछलकर 126 पर पहुंच गया. जबकि अप्रैल में इसमें 1.7 अंकों की वृद्धि आई और यह उछलकर 127.7  पर पहुंच चूका है. अभी मई और जून के लिए एआईसीपी के आंकड़े आने बाकी हैं. 7th Pay Commission: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 फीसदी DA पिछले साल की जुलाई से होगा लागू

हालांकि अभी का आंकड़ा 126 से ऊपर है, ऐसे में सरकार की ओर से डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा सकती है. इस बढ़ोतरी का ऐलान जुलाई-अगस्त की अवधि में होने की संभावना है. रिपोर्ट्स की मानें तो डीए में और चार फीसदी की बढ़ोतरी होने से कुल महंगाई भत्ता मूल वेतन के 38 फीसदी तक पहुंच सकता है. जो वर्तमान में 34 प्रतिशत है.

एआईसीपीआई इंडेक्स डीए संशोधन निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है. डीए में पहला संशोधन जनवरी से जून तक, जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर के लिए होता है. वर्ष 2022 के लिए महंगाई भत्ते में पहली वृद्धि की घोषणा मार्च में की गई थी. इससे 1.16 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा हुआ.