EPFO Interest Rates Hike: EPF पर बढ़ाया जाएगा ब्याज? केंद्रीय मंत्री ने संसद में दिया ये जवाब
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने पीएफ पर ब्याज दर में बदलाव को लेकर राज्यसभा में लिखित में जवाब दिया है.
EPFO Interest Rates Hike: पीएफ खाताधारकों (EPFO Account Holders) के लिए बड़ी खबर है. सरकार PF पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव कर सकती है. केंद्र सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 फीसदी ब्याज (PF Interest) की घोषणा कर चुकी है. Last Date for Filing Income Tax Return: आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, जानिए ITR फाइल करने के जरूरी टिप्स
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Rameswar Teli) ने पीएफ पर ब्याज दर में बदलाव को लेकर राज्यसभा में लिखित में जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि पीएफ के ब्याज में बदलाव करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. पीएफ पर मिलने वाला ब्याज अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है. अभी सीनियर सिटिजन बचत योजना पर 7.40 फीसदी, सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं, EPFO पीएफ पर 8.10 फीसदी का ब्याज दे रहा हौ, जो अन्य योजनाओं की तुलना में अधिक है.
रामेश्वर तेली ने कहा है कि पीएफ पर मिलने वाला ब्याज दर ईपीएफ द्वारा अपने निवेश से प्राप्त आय पर निर्भरे है और ऐसी आय को केवल ईपीएफ योजना, 1952 के अनुसार ही वितरित किया जाता है. सीबीटी और ईपीएफ ने 2021-22 की खातिर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी जिसे सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है, यानी इस बार पीएफ पर 8.10 की दर से ही ब्याज मिलेगा.
EPFO ने फिस्कल ईयर 2021 2022 के लिए ब्याज दर 8.1 फीसदी तय की है, जो पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है. सरकार के इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है. पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5 फीसदी ब्याज मिल रहा था.
EPFO ने 2019 2020 में 8.5 फीसदी ब्याज दिया था. उसके बाद 2020 2021 में भी 8.5% ही ब्याज मिला था, वहीं 2018 19 में EPFO ने 8.65 फीसदी ब्याज दिया था. फिस्कल ईयर 2017 18 में 8.55 फीसदी ब्याज मिला. फिसक्ल ईयर 2016 17 में 8.65 फीसदी ब्याज मिला और साल 2015-16 में 8.8 प्रतिशत ब्याज मिला था.