EPFO Big Update: अब UPI से PF निकालना होगा आसान! पेंशनर्स को किसी भी बैंक से मिलेगी पेंशन, क्लेम प्रोसेस होगा सुपरफास्ट

नई दिल्ली, 26 मार्च: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब और भी तेज और आसान बनने जा रहा है. सरकार EPFO में UPI इंटीग्रेशन लाने की तैयारी कर रही है, जिससे लोग अपने पीएफ का पैसा तेजी से निकाल सकेंगे. श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता दौरा ने बताया कि इस कदम से क्लेम प्रोसेसिंग में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा.

EPFO के 7.5 करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, जो हर महीने अपनी सैलरी से पीएफ में पैसा जमा करते हैं. सरकार का कहना है कि अब 1 लाख रुपये तक के दावे ऑटोमैटिक हो चुके हैं, यानी बिना किसी झंझट के प्रोसेस हो रहे हैं. साथ ही, अनावश्यक प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया गया है और अब सिर्फ 3 दिनों में पैसा मिल जाएगा.

पहली बार EPFO ने एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाया है, जिससे सभी जानकारियां एक जगह होंगी. अगला बड़ा कदम UPI को जोड़ना है, जिससे लोग अपने EPFO खाते को UPI ऐप से ही देख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसा निकाल सकेंगे. सरकार मई के आखिर तक यह सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है.

पेंशन लेने वालों के लिए भी खुशखबरी है! पहले सिर्फ कुछ ही बैंकों के जरिए पेंशन मिलती थी, लेकिन अब किसी भी बैंक से पेंशन लेना संभव हो गया है. इससे 78 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.

रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने इस बार बजट में बड़ा बदलाव किया है. रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI) के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इससे नए नौकरीपेशा लोगों और मौजूदा कर्मचारियों को फायदा होगा. साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले श्रमिकों (जैसे डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर आदि) को भी हेल्थ कवरेज मिलेगा और उनके इलाज का खर्च पीएम-जय (PMJAY) योजना के तहत सरकार उठाएगी.

यानी EPFO में हो रहे ये बदलाव नौकरीपेशा लोगों, पेंशनधारकों और नए कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे.