एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (Employees Provident Fund), एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट टूल है, जो कर्मचारी, नियोक्ता और कुछ मामलों में सरकार के योगदान से बनाया गया है. पीएफ एक सोशल सिक्योरिटी प्रोग्राम है जो एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (EPFO) द्वारा चलाया जाता है. ईपीएफ योजना के तहत, प्रत्येक वेतनभोगी व्यक्ति अपने वेतन का एक हिस्सा कोष में योगदान करता है. उनके नियोक्ता भी कर्मचारियों के खातों में एक निश्चित भाग का योगदान करते हैं. PF बैलेंस चेक करने के चक्कर में शख्स ने गवाएं 1.23 लाख रुपये, इन गलतियों को करने से आप भी बचें.
जब कर्मचारी रिटायर होते हैं तो उन्हें यह राशि मिलती है. स्पेसिफाइड ब्याज के साथ वर्षों से पीएफ खाते में जमा राशि का भुगतान कर्मचारी को उसके रिटायरमेंट पर किया जाता है. हर पीएफ खाताधारक को एक UAN यानी यूनिक अकाउंट नंबर मिलता है. भविष्य निधि योजना के तहत यह व्यक्ति की पहचान है. इस संख्या का उपयोग करके, कोई व्यक्ति अपनी भविष्य निधि की शेष राशि की जांच कर सकता है और यहां तक कि आपात स्थिति या अन्य जरूरतों के मामले में राशि निकाल भी सकता है.
ऐसे निकालें PF अकाउंट से पैसे
- ईपीएफओ मेंबर सबसे पहले unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.
- ऑनलाइन सर्विस टैब पर जाएं और क्लेम का ऑप्शन चुनें.
- अब बैंक अकाउंट नंबर डालें और वेरिफाई करें.
- इसके बाद ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें.
- अब पीएफ एडवांस (फॉर्म 31) का चयन करें और कारण बताएं।
- उसके बाद क्लेम फॉर्म सबमिट करें.
- पीएफ क्लेम फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने के 15 से 20 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर दिया जाता है.
ऐसे चेक करें PF अकाउंट का बैलेंस
ईपीएफ अकाउंट से बैलेंस जानने के कई तरीके हैं. SMS के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG (अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो ENG के स्थान पर HIN लिखें)' टाइप कर मैसेज भेज दें. आपको रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
EPFO वेबसाइट के जरिए
ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं. 'Our Services' के ड्रॉपडाउन से 'फॉर एम्पलॉइज (For Employees)' को सेलेक्ट करें. इसके बाद मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें. अब यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉगइन करें. अब पीएफ अकाउंट (PF Account) चुनें, आपको बैलेंस दिख जाएगा.