EPFO Update: PF बैलेंस चेक करने के चक्कर में शख्स ने गवाएं 1.23 लाख रुपये, इन गलतियों को करने से आप भी बचें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

EPFO Update: नौकरीपेशा लोग समय-समय पर अपना PF बैलेंस समय-समय पर चेक करते रहते हैं. Provident Fund वर्किंग लोगों की जमा-पूंजी होती है. रिटायरमेंट के बाद या मुश्किल के दिनों में यह नौकरीपेशा लोगों को आर्थिक सहायता देता है. PF बैलेंस को समय-समय पर चेक करना जरूरी है क्यों कि इससे हमें जानकारी मिलती है कि आखिर हमारे PF अकाउंट में समय से पैसे जा रहे हैं या नहीं या अकाउंट में कितने पैसे हैं. लेकिन छोटी सी गलती के कारण आपकी ये जमापूंजी हैकर्स के हाथों में जा सकती है. चेतावनी! किसी काम का नहीं रहेगा PAN कार्ड, अगर नहीं मानी इनकम टैक्स विभाग की ये बात. 

मुंबई के रहने वाले 47 साल के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. पीएफ बैलेंस चेक करने के चक्कर में शख्स ने 1.23 लाख रुपये गंवा दिए. अगर आप भी समय-समय पर अपना PF बैलेंस चेक करते हैं तो यह खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है.

इन गलतियों को करने से बचें

  • ऑनलाइन सर्च करके किसी भी रैंडम लिंक पर अपना PF बैलेंस चेक न करें, क्यों कि यह लिंक फर्जी हो सकते हैं और आपकी जानकारी हैकर्स तक पहुंच सकती है.
  • इंटरनेट पर मौजूद नंबर पर फोन कर अपना पीएफ बैलेंस न चेक करें. क्योंकि जरूरी नहीं कि ये नंबर सही हो. फोन पर किसी से अपने PF अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर न करें.
  • कई बार कॉलर्स खुद को ईपीएफओ का अधिकारी बताकर फोन करता है, लेकिन इस झांसे में न आएं.
  • गलती से भी आप अपनी निजी जानकारी जैसे आधार, पैन नंबर, यूएएन नंबर ( UAN) की जानकारी साझा न करें.
  • EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को अपनी निजी जानकारी किसी से साझा नहीं करनी की अपील करता रहा है.
  • कभी भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो EPFO के आधिकारिक वेबसाइट या फिर उमंग ऐप ( UMANG App) के जरिए करें.

इन तरीकों से पता करें PF बैलेंस

SMS के जरिए: एसएमएस (SMS) के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG (अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो ENG के स्थान पर HIN लिखें)' टाइप कर मैसेज भेज दें. आपको रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

EPFO वेबसाइट के जरिए:

ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं. 'Our Services' के ड्रॉपडाउन से 'फॉर एम्पलॉइज (For Employees)' को सेलेक्ट करें. इसके बाद मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें. अब यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉगइन करें. अब पीएफ अकाउंट (PF Account) चुनें और उसे खोलते ही आपको बैलेंस दिख जाएगा.

उमंग APP के माध्यम से:

सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाऊनलोड करें. अब इसमें ईपीएफओ सेलेक्ट करें.

इसके बाद Employee-Centric Services के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां आपको 'व्यू पासबुक' ऑप्शन नजर आएगा. उस ऑप्शन पर क्लिक करें. सामने खुली विंडो में यूएएन नंबर और ओटीपी भरें. इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे फिल कर आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.