बुजुर्ग, दिव्‍यांग यात्रियों के अलावा आप भी ऐसे डिस्काउंट में करें रेल यात्रा
भारतीय रेलवे (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: अगर आपको पता है कि ट्रेन का कन्फर्म टिकट बुक करने के दौरान केवल बुजुर्गों और दिव्‍यांगों को ही किराए में रियायत मिलती है तो आप गलत है. दरअसल अधिकतर रेल यात्रियों को रेलवे में इसके इतर छुट की जानकारी ही नहीं है. आपको बताना चाहते है कि रेलवे बुजुर्ग और दिव्‍यांग यात्रियों के अलावा बेरोजगार युवाओं, किसानों और कलाकारों को भी सस्‍ते में सफर की सुविधा देता है.

बेरोजगार युवा-

अगर आप बेरोजगार है तो आपको स्‍लीपर क्‍लास में 50 फीसदी और सेकंड क्‍लास में 100 फीसदी की छूट मिल सकती है. यह छुट केवल सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्‍यू देने जा रहे युवाओं को ही मिलेगी. इसके लिए आपको टिकट बुकिंग के समय अपनी परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

किसान-

अगर आप खेती, किसानी से जुड़े या किसी एग्रीकल्चर या इंडस्ट्रियल एग्जिबिशन के लिए जा रहे है तो भी आपको किराए में रियायत मिल सकती है. अगर कोई किसान किसी रिवर रैली प्रोजेक्ट के लिए रेल यात्रा करते है तो 25 प्रतिशत की छूट मिलती है. अगर कोई किसानों या मिल्क प्रोडयूसर का दल न्यूनतम 20 लोगों के समूह में यात्रा करते है तब उसे 50 फीसदी की छूट मिलती है.

खिलाड़ी-

आप अगर भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किसी खेल के खिलाड़ी है तो भी आप छुट पा सकते है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए रेल यात्रा करनेवाले खिलाडियों को 75 फीसदी एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए 50 प्रतिशत की छूट रेलवे द्वारा प्रदान की जाती है.

कलाकार-

कलाकारों को प्रोत्साहन स्वरुप भी भारतीय रेलवे सस्ते में टिकट देती है. अगर कोई व्यक्ति थियेटर, म्यूजिक, डांस या फिर मैंजिशियन आदि है तो उसे प्रदर्शन के लिए रेल से सफर करना सस्ता हो सकता है. कलाकरों को स्लीपर क्लास में 75 प्रतिशत एवं एसी चेयरकार में 50 फीसदी की छूट मिलती है.

शिक्षक-

शिक्षकों को भी भारतीय रेलवे किराए में रियायत देता है. अगर शिक्षक किसी एजुकेशनल ट्रिप के लिए रेलवे से सफर करता है तो उसे किराये में 25 प्रतिशत की छूट मिलती है. ]इसके अलावा आपकी आयु 35 वर्षो से कम है और आप एक रिसर्च स्कॉलर है एवं रिसर्च के लिए रेलवे की यात्रा करने वाले है तब भी रेलवे द्वारा किराए में आपको 50 फीसदी की छूट मिल सकती है.

समाज सेवक-

समाज सेवी संस्था के सदस्यों को टिकट पर 25 फीसदी का डिस्‍काउंट रहता है. इसके लिए आपको भारत सेवा दल या सर्विस सिविल इंटरनेशनल का सदस्य होना जरुरी है. साथ ही सेंट जॉन एंबुलैंस ब्रिगेड रिलीफ वेलफेयर एंबुलैंस कोर्प के सदस्य को भी किराए में 25 प्रतिशत की छूट मिल सकती है.