नई दिल्ली, 28 मई: रविवार को हिरासत में ली गईं सभी महिला पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने देर शाम यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट सहित महिला प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया है."
जंतर-मंतर पर हुई हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन आयोजकों और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और विरोध के अन्य आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुछ पहलवान विरोध करने के लिए रात में जंतर-मंतर आए थे, उन्हें अनुमति नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया: दिल्ली पुलिस
A case has been registered against wrestlers Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat and other organisers of the protest. A few wrestlers had come to Jantar Mantar at night to protest, they were denied permission and were sent back: Delhi Police https://t.co/GT3PDZQnQq— ANI (@ANI) May 28, 2023
साक्षी मलिक ने आईएएनएस से कहा था कि वे जंतर-मंतर जाएंगे और न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को जंतर-मंतर पर वापस जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इससे पहले दिन में, ओलंपियन पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था, जब वे नवनिर्मित संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया था, ताकि तीनों के बीच संपर्क नहीं बन पाए. पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर टंगा उनका तिरपाल, चटाई, बिस्तर और सारे सामान फेंक दिए हैं.