प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भविष्य का विजन लेकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने देश की औद्योगिक नीति के साथ-साथ व्यापार नीति में एक मजबूत संतुलन बनाने के लिए कार्य किया है। प्रधानमंत्री के विजन का ही असर है जो आज देश तरक्की के पथ पर अग्रसर है। इसके साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी प्रधानमंत्री के विजन को प्रदेश में आगे बढ़ा रहे हैं। आज हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राज में विकास की गाथा लिख रहा है। हरियाणा औद्योगिक हब बनकर उभरा है. यह भी पढ़ें: केसीआर ने नये सचिवालय भवन का नाम आंबेडकर के नाम पर रखने का फैसला किया
देश और विदेश की सैकड़ों कंपनियां प्रदेश में उद्योग स्थापित कर रही हैं, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नीतियों का ही असर है जो प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का माहौल बना है. मोदी और मनोहर की जोड़ी प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रही है। ये शब्द हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अमेरिका के मियामी शहर के मेयर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहे. उन्होंने कहा कि भारत विश्व का विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है. आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में देश बहुत आगे बढ़ चुका है.
आज भारत सकल घरेलू उत्पाद( जीडीपी) के मामले में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर भारी संख्या में प्रवासी भारतीय, विशिष्ट अतिथि, नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि आप लोगों ने मुझे जो स्नेह व सम्मान दिया है उसका में आजीवन ऋणी रहूंगा. उन्होंने कहा कि भारत में निवेश की अपार संभावनाएं है.
निवेश के लिए यहां अनुकूल वातारण औऱ सरकार की उदार और व्यवहारिक नीतियां आपको पूरी तरह रास आएंगी. आज भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी श्रम शक्ति व बौद्धिक क्षमता वाला देश है. आईटी क्षेत्र के मामले में भारत दुनिया का अग्रणी देश बन चुका है.
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि देश के राज्यों को विकास की गति देने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार ने अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है. स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कर सुधार प्रणाली, आई टी क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं, जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. इस अवसर पर पांडिचेरी के लोक निर्माण पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री लक्ष्मी नारायण, यूएसए में महावाणिज्य दूत श्रीमति डॉ. स्वाति कुलकर्णी आदि मौजूद रहे.