मोदी सरकार ने इन कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, सैलरी में हुआ बंपर इजाफा- जानिए कैसे
रुपया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. इस फेस्टिव सीजन के मौके पर बीएसएनएल (BSNL) के कर्मचारियों को टेलीकॉम कंपनी की तरफ से बंपर तोहफा मिला है. दरअसल बीएसएनएल कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) में 9 फीसदी की बढ़ोतरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के हित में मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, ऐसे मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में वृद्धि के बाद बीएसएनएल कर्मचारियों के डीए में वृद्धि हुई है. हालांकि केंद्र के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महंगाई भत्ता में यह बढ़ोतरी नवंबर 2021 से लागू होगी. यानी इस महीने से बीएसएनएल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 179.3% हो जाएगा. जबकि टेलीकॉम फर्म कर्मचारियों के मकान किराया भत्ते यानी एचआरए (House Rent Allowance) को बढ़ाने की भी योजना बना रही है, इस प्रकार बीएसएनएल कर्मचारियों को दोहरा लाभ मिलने वाला है.

हालांकि, बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2007 के वेतन संशोधन के आधार पर सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को ही डीए वृद्धि का लाभ ही मिलेगा. उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल में कुल 1,49,577 कर्मचारी थे जिनमें 78,323 लोग हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम (वीआरएस) के तहत रिटायर्ड हो गए.