
CISF Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है! केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. CISF भर्ती अभियान के तहत 1,161 पदों को भरा जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5: भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, आईटीआई सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. SC, ST और OBC उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी और EWS** उम्मीदवारों के लिए ₹100 आवेदन शुल्क तय किया गया है. SC, ST और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए किया जा सकता है.