Boat Capsizes In Meerut: मेरठ में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 1 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मेरठ, 18 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह एक नाव पलट जाने से गंगा नदी में 15 लोग डूब गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले किसान, सरकारी शिक्षक भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने के कारण गंगा नदी को नाव मे बैठकर पार कर बिजनौर जिले के जलीलपुर ब्लाक में जा रहे थे. तभी उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई. इसमे सवार एक महिला व 14 पुरुष नदी में डूब गए. इनमें से अमरीश, अरुण, मनीष, रवींद्रा, सोहन, देवेंद्र, लिकन पाल, सोनू चौहान, अंकित चौहान तैरकर बाहर निकल आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. और दो लोग अभी भी लापता हैं.

कलेक्टर दीपक मीणा ने बताया है कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पानी में 15 लोग डूबे थे. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू दल बचाव कार्य में लगा हुआ है. रेस्क्यू दल ने अब तक 12 लोगो को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. जबकि मोनू शर्मा नाम के व्यक्ति की पानी मे डूबने से मौत हो गई. और दो लोग अभी भी लापता हैं. जिन्हें रेस्क्यू दल ढ़ूंढने का कार्य कर रहा है. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: दिवाली से पहले सीएम बघेल ने किसानों को दिया तोहफा, हितग्राहियों के खातें में ट्रांसफर किए 1866.39 करोड़ रूपये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ नाव हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.