बिहार : गया में नक्सली संगठन ने निकाली जॉब वैकेंसी, जारी किए पोस्टर, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मामले की जांच में जुटी ( फोटो क्रेडिट

सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब वैकेंसी के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नक्सली संगठन (maoists) भी युवाओं को अपने संगठन में शामिल करने के लिए वैकेंसी निकाल रहे हैं. हैरानी तो जरुर होती होगी आपको लेकिन खबर एक सच है. मामला जनमुक्ति छापामार सेना की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर नक्सलियों (naxal-organization)  गया (gaya) गुरिया बाजार में पोस्टर चिपकाकर भाकपा ने शामिल होने का आह्वान किया गया है.

वहीं इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तो सभी सतर्क हो गए और अलर्ट जारी कर दिया. इस पोस्टर (Naxals Recruiting)  को बिहार-झारखंड (jharkhand and bihar) स्पेशल एरिया मिलिट्री कमीशन भाकपा द्वारा लगाया गया है. मावोदियों ने आवेदन के लिए 2 जनवरी से लेकर 2 दिसंबर 2019 तक समय तय किया है. इस दौरान इच्छुक लोग गांव के स्कूल और सामुदायिक भवन के पास लगाए गए आवेदन पेटी में अपना जमा कर सकते हैं.

पीएलजीए की 18वीं वर्षगांठ का हवाला देते हुए यह वैकेंसी निकाली गई है. वहीं इस जानकारी के बाद खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई है और नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी के साथ 24 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है.