Railway Tatkal Ticket New Rule 2025: 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब आधार वेरिफिकेशन जरूरी; जानें नए नियम में क्या है?

Railway Tatkal Ticket New Rule 2025: अगर आप भी अक्सर तत्काल टिकट बुक करते हैं तो अब आपको आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करवाना पड़ेगा. रेलवे बोर्ड ने तत्काल योजना में पारदर्शिता और दलालों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा. इसके बाद 15 जुलाई 2025 से टिकट बुकिंग के वक्त OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश भेज दिए हैं कि ये नए नियम तय समय से लागू किए जाएं.

इसका उद्देश्य है कि असली यात्री को ही टिकट मिले, और टिकट एजेंट या दलालों की मनमानी पर रोक लगे.

ये भी पढें: How To Link Aadhaar With IRCTC Account? भारतीय रेलवे तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण करेगा अनिवार्य, आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से ऐसे करें लिंक

टिकट एजेंटों पर भी शिकंजा

रेलवे ने एजेंट्स पर भी सख्ती की है. अब एजेंट तत्काल बुकिंग खुलने के 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे.

AC क्लास: सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे.

Non-AC क्लास: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंटों को टिकट बुकिंग से रोका गया है.

इससे आम लोगों को पहले मौका मिलेगा और एजेंटों के द्वारा टिकट ब्लॉक करने की घटनाएं कम होंगी.

CRIS और IRCTC को तैयारी के आदेश

रेलवे मंत्रालय ने इस फैसले को लागू करने के लिए CRIS (Centre for Railway Information Systems) और IRCTC को तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं. CRIS इस बदलाव को सिस्टम में लागू करेगा और IRCTC इसे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों तक पहुंचाएगा.

क्या करें यात्री?

अगर आप जल्द यात्रा की योजना बना रहे हैं और तत्काल टिकट का सहारा लेने की सोच रहे हैं, तो अभी से अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कर लें. आधार लिंक और मोबाइल OTP वेरिफिकेशन प्रक्रिया को IRCTC की वेबसाइट पर जाकर पूरा किया जा सकता है.