November 2021 Bank Holiday List: नवंबर महीने में अब बस कुछ दिन रह गए है. नवंबर 2021 में फिक्स्ड छुट्टी, दिवाली और अन्य त्योहारों के कारण 15 से अधिक बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) होंगे. सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक हॉलिडे के दिन बंद रहते हैं. जबकि सभी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहती हैं, हालांकि इस दौरान बैंक शाखाओं में कोई लेनदेन नहीं होता है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी बैंक हॉलिडे पूरे देश में एक ही नहीं होंगे. यानी अलग-अलग राज्यों में बैंकों के बंद रहने का दिन विभिन्न हो सकता है. Festival in November 2021: महापर्वों का माह नवंबर, जानें इस माह पड़ने वाले प्रमुख व्रत एवं पर्वों की सूची
दिवाली के कारण देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक 4 नवंबर और 5 नवंबर को बंद रहेंगे. दिवाली को छोड़कर, केवल सप्ताहांत (Weekend) की छुट्टी देशभर में एक समान होगी और सभी बैंकों पर लागू होगी. यह बात सबको पता है कि रविवार को देशभर में बैंक बंद रहते हैं. नवंबर महीने में चार रविवार (7 नवंबर, 14 नवंबर, 21 नवंबर और 28 नवंबर) पड़ रहा है. यानी नवंबर में इन तारीखों पर सभी बैंकों का कामकाज बंद रहेगा.
इसके अलावा देशभर के सभी बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इस तरह से आगामी नवंबर महीने में 13 नवंबर (शनिवार) और 27 नवंबर (शनिवार) बैंक हॉलिडे होगा.
नवंबर 2021 बैंक हॉलिडे की लिस्ट (क्षेत्रीय कार्यालयवार) (Regional Office-wise List of Bank Holidays in November 2021)-
उल्लेखनीय है कि शहर व जिला विशिष्ट बैंक हॉलिडे भी अगले महीने होने वाले है. जैसे कन्नड़ राज्योत्सव (Kannada Rajyostsava) के कारण 1 नवंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) में सभी बैंक बंद रहेंगे. इंफाल (Imphal) में एक नवंबर को कुट (Kut) के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 10 नवंबर को मनाई जाने वाली छठ पूजा (Chuth Puja) के मौके पर पटना और रांची में सभी बैंक बंद रहेंगे.