Bank Holidays in May 2021: मई महीने के खत्म होने में अब महज कुछ दिन बचे है. देशभर के बैंक मई महीने के अंतिम दस दिनों में कम से कम चार दिनों तक बंद रहेंगे. वीकेंड और त्योहार की वहज से बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के अवसर पर मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. IDBI Bank ने KYC Update करने के लिए वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया शुरू की
मई के बचे हुए दिनों में बैंकों का कम से कम चार दिनों का अवकाश होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक सहित सभी बैंक कुछ अवसरों पर बंद रहेंगे. यहां इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंकिंग अवकाश विशिष्ट राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर होता हैं और अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकता हैं.
देशभर में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं. यहां क्लिक कर देखें अपने राज्य की बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट.
22 मई: चौथा शनिवार
23 मई: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
26 मई: बुद्ध पूर्णिमा (सभी राज्यों में छुट्टी नहीं होगी)
30 मई: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
बैंक हॉलिडे से जुड़ी हर अपडेट आप नियमित रूप से आरबीआई की ‘बैंक अवकाश सूची’ देखकर हासिल कर सकते है. जबकि सलाह दी जाती है कि सोशल मीडिया द्वारा मिली बैंकिंग से जुड़ी हर जानकारी को भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेरीफाई अवश्य करें.