Bank Holiday March: मार्च में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Twitter)

Bank Holidays List: मार्च महीने (march bank holidays 2022) में कई त्योहार पड़ने वाले हैं, जिसकी वजह से पूरे 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर के बैंकों की छुट्‌टी की लिस्ट जारी कर दी है. देश में मार्च किसी भी फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है. इस वजह से इस महीने में लोगों को बैंकिंग, इंवेस्टमेंट और इनकम टैक्स से जुड़े कई काम करने होते हैं. इसलिए बैंक के छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holiday List) देखकर ही घर से के लिए निकलें. SBI Alert: एसबीआई ग्राहक ध्यान दें! अगर जल्द ही आपने नहीं किया यह काम तो बंद हो सकती है बैंकिंग सेवाएं

मार्च महीने में साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Closed in March) रहेंगे.

  • 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) की वजह से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल सहित कई राज्यों में छ्ट्‌टी रहेगी. वहीं महाशिवरात्रि की छुट्‌टी अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग में नहीं रहेगी.
  • 3 मार्च को लोसार की वजह से गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेंगा.
  • 4 मार्च को चपचार कुट की वजह से आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 मार्च का रविवार(Sunday) को साप्ताहिक छुट्टी के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 और 13 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार होने के चलते बैंक में कामकाज नहीं होगा.
  • 17 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 18 मार्च को होली (Holi) खेली जाएगी, जिस वजह से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर देश के ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 मार्च को होली/याओसांग की वजह से भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 मार्च को रविवार चलके बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 और 27 मार्च को चौथा शनिवार और रविवार होने की वजह से बैंक का अवकाश रहेगा.

आरबीआई देश के बैंकों का रेगुलेटर है. आरबीआई हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में राज्य के खास त्योहारों और अवसरों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट (Reserve Bank of India Holiday list) जारी करता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.