Bank Holidays: इस सप्ताह अगर आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. दरअसल, इस सप्ताह होली (Holi 2022) का त्योहार है. ऐसे में बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज नहीं होंगे. बैंक लगातार 4 दिन 17, 18, 19 और 20 मार्च को बंद रहेंगे. अगर आपका भी बैंक का कोई जरूरी काम है तो बिना देरी किए उसे निपटा लें, वर्ना बाद में आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस सप्ताह होली के चलते कई बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा. आरबीआई के अनुसार, इस सप्ताह की 4 छुट्टियों में कुछ स्थानीय अवकाश हैं. इस कारण घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस सप्ताह बैंक कब-कब और कहां-कहां बंद रहने वाले हैं.
इस सप्ताह में हैं ये 4 छुट्टियां
17 मार्च: होलिका दहन की छुट्टी के चलते इस सप्ताह गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में बैंकों बंद रहेंगे.
18 मार्च: देशभर में होली की छुट्टी
19 मार्च: होली के अगले दिन शनिवार को ओडिशा, मणिपुर, बिहार सहित कई अन्य राज्यों में बैंक का कामकाज बंद रहेगा.
20 मार्च: रविवार की छुट्टी
ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. ऐसे में मार्च माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखें. लगातार 4 दिनों की छुट्टियों को देखते हुए सभी बैंक पहले से ही इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत नहीं हो.