Bank Holiday Alert: अगले 5 दिनों में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम वरना होंगे परेशान
इस सप्ताह त्योहारों के चलते बैंकों का कामकाज कई दिनों के लिए बंद रहने वाला है. ऐसे में यदि आपके पास बैंक से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य है, तो जल्द ही निपटा लेंगे तो बेहतर होगा. दरअसल बैंक हॉलिडे के चलते सभी निजी और सरकारी बैंक आने वाले पांच दिनों में से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे.
Bank Holidays in April 2022: इस सप्ताह त्योहारों के चलते बैंकों का कामकाज कई दिनों के लिए बंद रहने वाला है. ऐसे में यदि आपके पास बैंक से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य है, तो जल्द ही निपटा लेंगे तो बेहतर होगा. दरअसल बैंक हॉलिडे के चलते सभी निजी और सरकारी बैंक आने वाले पांच दिनों में से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे. Bank Holiday In April 2022: इस माह 15 दिन बैंक बंद रहेंगे! आइये जानें इस माह पड़ने वाली सारी छुट्टियों की सूची!
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों को निर्दिष्ट तिथियों पर बंद रखा जाता है. आरबीआई की अधिसूचना के अनुसार, गैर-सप्ताहांत छुट्टियों पर बैंकिंग अवकाश राज्य से राज्य में भिन्न हो सकते हैं.
14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट:
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी (Baisakhi), तमिल नव वर्ष दिवस (Tamil New Year's Day), चीराओबा (Cheiraoba), बीजू महोत्सव (Biju Festival), गुड फ्राइडे, बंगाली नव वर्ष दिवस (Nababarsha), हिमाचल दिवस, विशु (Vishu), बोहाग बिहु (Bohag Bihu).
इन दिनों पर नहीं होगा बैंकिंग कामकाज:
14 अप्रैल को बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल नव वर्ष दिवस/चिराओबा/बीजू महोत्सव/बोहाग बिहू (मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे भारत में) के कारण बैंकों में अवकाश होगा. वहीं, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और विशु के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यह अवकाश राजस्थान, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर पूरे भारत में होगा. वहीं, 16 अप्रैल को बोहाग बिहू (सिर्फ असम में) और 17 अप्रैल को रविवार के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि बैंकों के कर्मचारियों को स्थानीय अवकाश भी दिया जाता है.