Alert: आपको राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए चुना गया है! WhatsApp पर ऐसे मैसेज से रहे सावधान, VIDEO में देखें फ्रॉड से बचने का तरीका

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है, एक ओर जहां राम भक्त दर्शन के लिए बेताब हैं, वहीं दूसरी ओर धोखेबाज भी इस मौके का फायदा उठाने में जुटे हुए हैं.

RAM MANDIR

Fraud in the Name of Ram Temple: अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है, एक ओर जहां राम भक्त दर्शन के लिए बेताब हैं, वहीं दूसरी ओर धोखेबाज भी इस मौके का फायदा उठाने में जुटे हुए हैं. लोगों को व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से मैसेज आ रहे हैं, जिनमें उन्हें रामलला के वीआईपी दर्शन का लालच दिया जा रहा है.

22 जनवरी का दिन बेहद खास है और धोखेबाज लोगों को इसी दिन वीआईपी दर्शन कराने का झांसा दे रहे हैं. व्हाट्सएप पर तीन तरह के मैसेज आ रहे हैं, पहली मैसेज में 'राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान.APK' दिखाई दे रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कोई मैसेज नहीं बल्कि APK फाइल है, इस फाइल पर गलती से भी क्लिक करने की भूल कतई न करें.

दूसरी मैसेज में आपको लिखा दिखेगा, 'वीआईपी दर्शन पाने के लिए राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान इंस्टॉल करें.'

तीसरी मैसेज में लिखा होगा, 'बधाई हो, आप लकी हैं, आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी एक्सेस मिली है.'

कुल मिलाकर, इस तरह के फर्जी मैसेज भेजकर लोगों से ठगी की जा रही है, अगर आप गलती से भी APK फाइल पर क्लिक कर लेते हैं तो आपका फोन हैक हो सकता है और आपका बैंक खाता भी खाली हो सकता है. यह घोटाला लाखों लोगों के साथ हो रहा है, ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Ram Mandir VIP Darshan Scam- Video

बचें ऐसे झांसे से

ध्यान रखें, धर्म के नाम पर होने वाले धोखेबाजी से सावधान रहें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें. श्री राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या उनके सोशल मीडिया पेजों पर ही देखें. अपने फोन की सुरक्षा बनाए रखें और अनजान ऐप्स डाउनलोड करने से बचें.

Share Now

\