दिसपुर: असम बोर्ड ने आज दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हैं. विद्यार्थी परीक्षा के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और ahsec.nic.in पर देख सकते है. सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम ने पिछले वर्ष 10वीं के नतीजे 31 मई को जारी किए गए थे.
असम बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित हुई दसवीं परीक्षा में कुल तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. वहीँ बोर्ड बारहवीं के नतीजे 31 मई को सुबह 11 बजे तक आने के कयास लगाये जा रहे है.
कुल उत्तीर्ण छात्र: 1,89,191
डिस्टिंक्शन के साथ पास छात्रों की संख्या: 6477
फर्स्ट डिविज: 60,987
सेकंड डिविज: 81,853
थर्ड डिविज: 46,351
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट sebaonline.org पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारिया भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.