पासिंग आउट परेड सेरेमनी में घुटनों के बल बैठकर आर्मी ऑफिसर ने किया प्यार का इजहार, खुशी से रोई गर्लफ्रेंड
आर्मी ऑफिसर ने ऐसे किया प्यार का इजहार (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: कहते है प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है. कई लोग इसी एहसास को पाने के लिए हर कठिनाई को पार करने के लिए तैयार रहते है. कुछ ऐसा ही एक आर्मी ऑफिसर ने भी किया जिसका दिल छू लेने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल 25 साल के आर्मी ऑफिसर ठाकुर चंद्रेश सिंह के लिए उनकी परेड सेरेमनी काफी खास रही. इस दिन न केवल वो आर्मी ऑफिसर बने, बल्कि इसी दिन उन्हें अपनी जिंदगी की दूसरी सबसे बड़ी खुशी उनका प्यार भी मिला.

चंद्रेश सिंह 8 सितंबर को चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी से राजपुताना राइफल्स से ऑफिसर बनें. इस खास दिन पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड धरा मेहता से प्यार का इजहार भी किया. जैसे ही पासिंग आउट परेड सेरेमनी खत्म हुई चंद्रेश ने गर्लफ्रेंड धरा को जीवन साथी बनने के लिए प्रपोज किया. फिर क्या था गर्लफ्रेंड ने अपने साथी द्वारा अचानक दिए इस अनमोल उपहार से खुशी से रोने लगी और शादी के लिए हां कह दिया.

चंद्रेश सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड धरा मेहता

दरअसल चंद्रेश और धरा इन दोनों का प्यार काफी पुराना है. दोनों पिछले साढ़े तीन साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात सबसे पहले साल 2012 में हुई. तब दोनों एक साथ एक ही कॉलेज कोमें पढ़ते थे. चंद्रेश ने बताया कि दोनों बेंगलुरू के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में पढ़ते थे लेकिन दोनों का स्ट्रीम और क्लास अलग था. लेकिन कहते है ना होनी को कौन टाल सकता है. कुछ ऐसा ही यहा भी हुआ.

चंद्रेश और उनकी गर्लफ्रेंड धरा का महज एक सब्जेक्ट मिलता था. जो था हिंदी इसलिए उनकी क्लास एक साथ हुआ करती थी. चंद्रेश ने बताया कि शुरुआत में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. लेकिन दों साल बाद ये रिश्ता प्यार में बदलने लगा. चंद्रेश ने बताया कि धरा ने उन्हें करीब एक साल पहले ही प्रपोज किया था लेकिन पढ़ाई की वजह से उन्होंने धरा का जवाब नहीं दिया था. हालांकि चंद्रेश ने इस खास दिन पर ही धरा को प्रपोज करने का प्लान बनाया था. इसलिए उन्होंने पासिंग आउट परेड सेरेमनी में अपने और धरा के माता-पिता को भी बुलाया था.