अक्षय कुमार ने नागरिकता को लेकर उठे सवाल पर जताया दुख, कहा- मैं भारत में काम करता हूं, टैक्स भी यहीं चुकाता हूं
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में जहां बॉलीवुड के छोटे से बड़े सेलिब्रिटीज ने मतदान किया वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मतदान केंद्र पर नजर नहीं आए. हाल ही में एक इवेंट में अक्षय से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने पत्रकार की बात को काटते हुए वहां से चले जाना सही समझा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (viral) होने लगा और एक बार फिर अक्षय कुमार की नागरिकता (citizenship) पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए.

विवादों से घिरे अक्षय कुमार ने अब इस बात को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है. अक्षय ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा, "मुझे वाकई नहीं समझ आता कि लोगों को मेरी नागरिकता पर बेकार में रूचि क्यों लेनी है और इसे लेकर नकारात्मक होना है. मैंने ये बात कभी नहीं छुपाई कि मेरे पास कैनेडियन पासपोर्ट है. ये बात भी सच है कि पिछले सात साल से मैं कनाडा नहीं गया. मैं भारत में काम करता हूं और अपने सभी टैक्स भी भारत में चुकाता हूं."

ये भी पढ़ें: VIDEO: रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से पूछा वोट नहीं करने को लेकर सवाल, अक्की ने दिया ऐसा रिएक्शन

अक्षय ने आगे अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय को बेवजह तूल देकर विवाद पैदा किया जाता है. उन्होंने कहा, "इतने सालों में मुझे कभी भी किसी को भी भारत के लिए अपने प्यार को साबित नहीं पड़ा. मुझे दुख होता है कि बेकार में मेरी नागरिकता के विषय को विवाद के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया जाता है जब कि ये मामला पर्सनल, लीगल, गैर-राजनीतिक है और किसी से कोई संबंध नहीं रखता है. मैं इसी तरह से अपने देश के लिए अपनी छोटी कोशिशें करता रहूंगा और उन विषयों पर योगदान देता रहूंगा जिससे भारत मजबूत होगा."