7th Pay commission: कब मिलेगा 18 महीने का DA एरियर? सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट आई सामने
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay commission: सरकार अगले महीने यानी अगस्त में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. अगस्त महीने में सरकारी कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए 5 फीसदी तक DA Hike कर सकती है. इसके अलावा DA एरियर पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया डीए (DA Arrear) का भुगतान कर सकती है. बता दें कि कोरोना के कारण सरकार ने कर्मचारियों का 18 महीने डीए होल्ड कर दिया था. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बेसिक सैलरी में न्यूनतम 96000 रुपये का होगा इजाफा, जानें कब होगा लागू.

कर्मचारी अब लगातार बकाया राशि की भुगतान की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं. जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था. खबरों की मानें तो सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को DA एरियर की रकम दे सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार कमर्चारियों के खाते में एकमुश्त 1.50 लाख रुपये डाले जा सकते हैं. हालांकि, अभी इसको लेकर अभी तक सरकार की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं आया है.

खबरों के अनुसार सरकार अगले महीने बकाया डीए का भुगतान कर सकती है. सरकार 11 फीसदी की दर से पैसे जोड़कर खाते में डाल सकती है. खबरों की मानें तो अब यद‍ि 18 महीने के एरियर पर बात बनती है, तो 11 प्रत‍िशत का एकमुश्त एरियर दिया जाएगा. डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा.

बता दें कि साल 2021 में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते को एक साथ 11 प्रत‍िशत बढ़ाया गया था. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया. जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था. सरकार ने DA Arrear पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है. संभव है कि अगस्त महीने में DA के साथ कर्मचारियों को DA एरियर को लेकर भी गुड न्यूज मिले.